CRPF के पुलवामा शहीदों के नाम पर 'भारत बंद' का मैसेज वायरल

पुलवामा में CRPF के जवानों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में 16 फरवरी को 'भारत बंद' के आह्वान का एक मैसेज राजस्थान में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

२०७५ फाल्गुण ३ शुक्रबार
रति ८:४० बजे
न्यूज ब्यूरो | नेपाल
फाईल तस्विर : Google.com

न्यूज ब्यूरो, भारत । जम्मू कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को सीआरपीएफ पर हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के नाम पर शनिवार यानी 16 फरवरी को 'भारत बंद' के आह्वान का एक मैसेज राजस्थान में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है |

 

 इस मैसेज में लिखा है कि ''एक दिन देश के शहीदों के नाम होना चाइए. कभी पेट्रोल के नाम पर कभी महंगाई के नाम पर भारत बंद करते हैं, इस बार एक दिन देश के शहीदों के नाम पर भारत बंद कर अपना समर्थन देना चाहिए. तारीख 16.02.2019 को भारत बंद देश के शहीदों के नाम'' यह मैसेज वाट्सप और फेसबुक के जरिए तेजी से वायरल हो रहा है और कुछ संगठन इससे प्रेरित होकर अपने प्रतिष्ठान तक बंद रखने की बात भी कह रहे हैं |

 

राजधानी जयपुर गोपालजी का रास्ता व्यापार मंडल (समिति) ने इस मैसेज के बाद शनिवार को दोपहर तक बाजार बंद रखने का ऐलान कर दिया है. मंडल के अध्यक्ष हरीश केडिया के हवाले से कहा गया कि  कश्मीर में गुरुवार को भारतीय सैनिकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में बाजार 16 फरवरी को दोपहर 1 बजे तक बंद रहेगा |

  • 0%
  • 0%
  • 0%
  • 0%
  • 0%
  • 0%

Why Men rape?

  • २०७५ फाल्गुण ३ शुक्रबार

In 1976, Samuel D. Smithyman published a strange advertisement in a newspaper throughout Los Angeles. Are you a rapist? He was searching for rapists for his research. He was waiting for his

पूरा पढ्नुहोस्

Bureau Menus